पीएम नरेंद्र मोदी ने डीएमके चीफ़ करुणानिधि से की मुलाक़ात, राजनीतिक अटकलें तेज़

By: Dilip Kumar
11/7/2017 2:19:31 AM
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि की मुलाकात के बाद तमिलनाडु में नए राजनीतिक समीकरण की चर्चा शुरू हो गई है. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. चर्चा है कि जयललिता की मौत और उनकी पार्टी में मचे घमासान के बीच बीजेपी दक्षिण भारत के एक और राज्य तमिलनाडु में जमीन तलाश रही है. पीएम मोदी ने गोपालपुरम स्थित उनके आवास पर सोमवार को मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

वहीं द्रमुक ने कहा कि बैठक में राजनीतिक विषयों पर चर्चा नहीं हुई. मोदी के मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार द्रमुक नेता से मुलाकात की. बैठक करीब 20 मिनट चली. मोदी द्रमुक अध्यक्ष (93) के बगल में बैठे और उनका हाथ थामे रहे. मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर पेज पर लिखा, ‘‘तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री थिरू एम. करूणानिधि से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.’’ विपक्षी द्रमुक ने कहा कि बैठक के बारे में ज्यादा अनुमान नहीं लगाया जाना चाहिए क्योंकि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. करूणानिधि के बेटे और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री किसी राजनीतिक मंशा से नहीं आए थे न ही उन्होंने राजनीति पर बात की.

उन्होंने केवल कलैगनार (करूणानिधि) के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.’’ द्रमुक प्रवक्ता टी के एस इलांगोवन ने कहा, ‘‘कलैगनार (करूणानिधि) भारतीय राजनीति में काफी वरिष्ठ नेता हैं. मोदी कलैगनार का सम्मान करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि पहले जब दोनों मुख्यमंत्री थे तो दिल्ली में उनकी एक-दूसरे से मुलाकात होती रहती थी. उन्होंने कहा, ‘‘यह शिष्टाचार मुलाकात थी.’’ इससे पहले द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष और करुणानिधि के बेटे एम के स्टालिन ने गेट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उन्हें एक लाल शॉल देकर सम्मानित किया. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ने अपने आधिकारिक ट्वीटर पेज पर लिखा कि बैठक के दौरान मोदी ने करूणानिध के ‘‘जल्द और पूर्ण स्वस्थ’’ होने की कामना की.

स्टालिन ने लिखा, ‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कलैगनार से सद्भावना मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और उनके जल्द पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना की.’’ मोदी के साथ राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, जहाजरानी राज्यमंत्री पी. राधाकृष्णन और प्रदेश भाजपा प्रमुख तामिलीसाई सुंदरराजन भी थे.

इस मौके पर करुणानिधि की बेटी कनिमोई समेत द्रमुक नेता भी मौजूद रहे. व्हीलचेयर पर निर्भर करुणानिधि थोड़ी देर के लिए बाहर आए और उन्होंने अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. करुणानिधि दवा से हुई एलर्जी के कारण अक्टूबर 2016 से बीमार हैं और उन्हें गत दिसंबर में दो बार एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बीमार होने के बाद करुणानिधि पहली बार इस साल 19 अक्टूबर को द्रमुक के मुखपत्र 'मुरासोली' की 75 वर्ष की यात्रा को दिखाने वाली प्रदर्शनी में सार्वजनिक रूप से सामने आए थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने करुणानिधि से गत वर्ष दिसंबर में उनके आवास पर मुलाकात की थी.

बारिश प्रभावित तमिलनाडु को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य भागों में भारी बारिश और बाढ़ से पैदा स्थिति की समीक्षा की. पीएम ने राज्य सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. चेन्नई, कांचीपुरम, तिरूवल्लूर, कुडलूर और नागपत्तनम में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है. बारिश से राज्य में 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

मोदी ने तमिल दैनिक 'दिना थांथी' के 75 साल पूरे होने पर आयोजित एक समारोह में कहा, 'मैं बारिश की वजह से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन देता हूं.' राज्य में पिछले कुछ दिनों में बारिश की वजह से उत्पन्न स्थिति के चलते लोगों की जान जाने पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा, 'चेन्नई पहुंचने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री (के पलानीस्वामी) और उपमुख्यमंत्री (ओ पन्नीरसेल्वम) के साथ चेन्नई तथा तमिलनाडु के अन्य भागों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण पैदा स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.' 27 अक्टूबर को आया उत्तर पूर्व मॉनसून तमिलनाडु के ऊपर सक्रिय है और बीते सप्ताह चेन्नई, कांचीपुरम, तिरूवल्लूर, नागपत्तनम और कुडलूर जिलों में भारी बारिश हुई.


comments