आरोग्य संस्थान हरिद्वार के जगजीतपुर में निशुल्क कैंप

By: Imran Choudhray
11/16/2017 5:13:13 PM
Hariduwar

देहरादून:आरोग्य संस्थान जगजीतपुर हरिद्वार में एक आस्थमा रोगियों के लिए निशुल्क केम्प का आयोजन 15 नवम्बर को किया गया।केम्प में सेकड़ो रोगियों का निशुल्क उपचार किया गया।
हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित आरोग्य संस्थान के संस्थापक डॉक्टर महेंद्र राणा ने उत्तराखंड के अलग अलग स्थानो पर पिछले कई वर्षों से वरिष्टआयुर्वेदिक चिकित्सको के सात मिलकर सैकड़ो निशुल्क शिविर लगाए है। जिसमे सेकड़ो निर्धन रोगियों का उपचार किया गया है।15 नवम्बर को लगाए गए निशुल्क केम्प में श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश भट्ट द्वारा 200 मरीज का निशुल्क उपचार किया कैंप में निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। आरोग्य संस्थान के संस्थापक डॉ महेंद्र राणा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में निशुल्क कैंप के द्वारा निर्धन रोगियों का वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया है। तव्चा एवं केश रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर महेंद्र राणा ने बताया कि आरोग्य संस्थान में श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश भट्ट, नस एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमर खान, संतान परामर्श चिकित्सक डॉक्टर प्रज्ञा शर्मा द्वारा आयुर्वेदिक विधि द्वारा आयुर्वेदिक विधि द्वारा उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक उपचार के द्वारा समस्त रोगियों को शत प्रतिशत गंभीर रोग से निजात मिली है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के साथ-साथ देहरादून में धर्मपुर स्थित LIC के सामने आरोग्य संस्थान खोला गया है। जहां सप्ताह में 3 दिन आयुर्वेद के वरिष्ठ चिकित्सक रोगियों का उपचार कर रहे हैं।


comments