संस्कृत में बनी दुनिया की पहली 3D फिल्म है लवस्टोरी

By: Dilip Kumar
11/25/2017 5:34:35 PM
नई दिल्ली

दुनिया की पहली 3D में बनी संस्कृत फिल्म 'अनुरक्ति' को हाल ही में गोवा में आयोजित 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाया गया है. इसे अशोकम पी.के ने डायरेक्ट और विजित पीके ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म अगले साल फरवरी तक रिलीज होगी. फिल्म की कहानी वसुधा नाम की लड़की के ईर्द-गिर्द घूमती है. वो एक पंजाबी डांसर है और कुडीयाट्टम डांस सीखने केरल जाती है. वहां उसे अपने गुरु के बेटे से प्यार हो जाता है. उसके बाद दोनों के बीच कुछ गलतफहमी होती है और कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है. फिल्म में लीड रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी वशिष्ठ ने निभाया है.

फिल्म को सनल माचलद ने लिखा है और कैमरा वर्क अनमोल का है. सिनेमेटोग्राफर शशी रामाकृष्णन ने फिल्म को 2D में ही बनाया है. फिल्म की शूटिंग त्रिशूर में हुई है.


comments