दक्षिण अफ्रीका की डेमी पीटर्स बनीं मिस यूनिवर्स

By: Dilip Kumar
11/28/2017 1:59:49 AM

महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने वालीं दक्षिण अफ्रीका की डेमी लीग नेल पीटर्स ने रविवार को यहां वर्ष 2017 का मिस यूनिवर्स खिताब अपने नाम किया। भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं श्रद्धा शशिधर प्रतियोगिता में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहीं। वह अंतिम सोलह प्रतिभागियों में भी जगह नहीं बना सकीं। हाल में मिस व‌र्ल्ड खिताब भारत की झोली में डालने वालीं मानुषी छिल्लर के बाद देश को श्रद्धा से भी काफी उम्मीदें थीं।

दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी केप प्रांत की रहने वालीं 22 वर्षीय डेमी को पिछले वर्ष की मिस यूनिवर्स फ्रांस की आइरिस मितेनेयर ने ताज पहनाया। डेमी ने हाल में नार्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की है। मिस कोलंबिया लौरा गोंजाल्वेज (22) दूसरे और मिस जमैका डेविना बेनेट (21) तीसरे स्थान पर रहीं। इन तीनों के अलावा वेनेजुएला और थाइलैंड की सुंदरियां भी अंतिम पांच में पहुंची थीं।

प्रतियोगिता में डेमी से पूछा गया कि वह अपने किस गुण पर सबसे अधिक गर्व करती हैं और अपनी इस खूबी को वह मिस यूनिवर्स के रूप में किस तरह प्रयोग करेंगी? डेमी का जवाब था, 'मिस यूनिवर्स की तरह आपको खुद के व्यक्तित्व पर विश्वास होना चाहिए। मिस यूनिवर्स वह महिला है जिसने अपने सभी डर पर काबू पा लिया हो और वह दुनियाभर की अन्य सभी महिलाओं को भी उनके डर का सामना करने की प्रेरणा दे।' अमेरिका के लास वेगास शहर में हुई इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की 92 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
Miss Universe;South Africa;Demi Peters;Miss South Africa Demi-Leigh Nel-Peters;

दक्षिण अफ्रीका की डेमी पीटर्स बनीं मिस यूनिवर्स
महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने वालीं दक्षिण अफ्रीका की डेमी लीग नेल पीटर्स ने रविवार को यहां वर्ष 2017 का मिस यूनिवर्स खिताब अपने नाम किया। भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं श्रद्धा शशिधर प्रतियोगिता में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहीं। वह अंतिम सोलह प्रतिभागियों में भी जगह नहीं बना सकीं। हाल में मिस व‌र्ल्ड खिताब भारत की झोली में डालने वालीं मानुषी छिल्लर के बाद देश को श्रद्धा से भी काफी उम्मीदें थीं।

दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी केप प्रांत की रहने वालीं 22 वर्षीय डेमी को पिछले वर्ष की मिस यूनिवर्स फ्रांस की आइरिस मितेनेयर ने ताज पहनाया। डेमी ने हाल में नार्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की है। मिस कोलंबिया लौरा गोंजाल्वेज (22) दूसरे और मिस जमैका डेविना बेनेट (21) तीसरे स्थान पर रहीं। इन तीनों के अलावा वेनेजुएला और थाइलैंड की सुंदरियां भी अंतिम पांच में पहुंची थीं।

प्रतियोगिता में डेमी से पूछा गया कि वह अपने किस गुण पर सबसे अधिक गर्व करती हैं और अपनी इस खूबी को वह मिस यूनिवर्स के रूप में किस तरह प्रयोग करेंगी? डेमी का जवाब था, 'मिस यूनिवर्स की तरह आपको खुद के व्यक्तित्व पर विश्वास होना चाहिए। मिस यूनिवर्स वह महिला है जिसने अपने सभी डर पर काबू पा लिया हो और वह दुनियाभर की अन्य सभी महिलाओं को भी उनके डर का सामना करने की प्रेरणा दे।' अमेरिका के लास वेगास शहर में हुई इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की 92 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।


comments