उदयपुर में जारी हुआ देश का हिंदी वाला ईमेल आईडी

By: Dilip Kumar
12/4/2017 1:14:44 PM
नई दिल्ली

अब देश में हिंदी भाषी और इस भाषा के प्रेमी हिंदी में भी अपना ईमेल आईडी बना सकेंगे। इंफोसिस के पूर्व चेयरमैन मोहनदास पई ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल परसाझा की है। इस ईमेल आईडी को सोमवार को उदयपुर में जारी किया गया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि हिंदी में कोई ईमेल आईडी बनाया गया है। इस ईमेल आईडी को जयपुर के टेकी अजय डाटा ने तैयार किया और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नेरिलीज किया है। उदयपुर में इस समय हैकाथॉन का आयोजन हो रहा है और इसी कार्यक्रम में इस आईडी को जारी किया गया है। केंद्र सरकार अब हिंदी ईमेल आईडी का प्रयोग करसकेगी।


comments