फारुक के चैलेंज को शिवसेना ने किया ऐक्सेप्ट, लाल चौक पर तिरंगा फहराने पहुंची

By: Dilip Kumar
12/6/2017 1:20:18 PM
नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित लाल चौक पर तिरंगा फहराने गए शिव सेना के 9 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है। इन्हें राजधानी के घंटाघर के पास हिरासत में लिया गया। यह सभी शिव सैनिक पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की चुनौती के बाद लाल चौक पर तिरंगा फहराने आए थे। अब्दुल्ला ने पिछले दिनों अपने एक बयान में चुनौती देते हुए कहा था कि केंद्र सरकार पीओके में तिरंगा फहराने की बात करने से पहले लाल चौक पर तिरंगा फहराकर दिखाए।

इससे पहले शिव सेना (बाला साहेब ठाकरे) के राज्य प्रमुख डिंपी कोहली व महासचिव मनीष साहनी ने कहा था कि शिव सेना बुधवार को लाल चौक में तिरंगा फहराएगी। संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने बताया कि शिव सेना का विशेष दल कश्मीर जा चुका है। श्रीनगर में तिरंगा फहराने का एक मात्र उद्देश्य डॉ. फारूक अब्दुल्ला की चुनौती स्वीकार करना है। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि शिव सैनिक किसी की धमकियों से नहीं डरते। अब वह दिन भी दूर नहीं जब गुलाम कश्मीर में भी तिरंगा फहराएगा। जब तक भारतीयों के सीने में एक बूंद खून भी रहेगा सीमाओं की ओर कोई देख भी नहीं सकता।


comments