हवा में मार करने वाली देश में विकसित मिसाइल 'आकाश ' का सफलतापूर्वक परीक्षण

By: Dilip Kumar
12/6/2017 1:43:42 PM
नई दिल्ली

सतह से हवा में मार करने वाली देश में ही विकसित सुपरसोनिक मिसाइल ‘आकाश ’ का ओडिशा में सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया गया. घातक आकाश मिसाइल को दुश्मनों को ध्वस्त करने के लिए तैयार किया गया है. जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल दुश्मनों के एयरक्राफ्ट और ड्रोन्स को हवा में तबाह कर देगी. परीक्षण के तहत समुद्र के ऊपर आकाश से टारगेट को भेदा जाएगा. आकाश मिसाइल में मेक इन इंडिया के तहत बनाए उपकरण लगाए गए हैं, जो दुश्मनों के फाइटर जेट और ड्रोन्स को ध्वस्त करने की बहुत ही सटीक और प्रभावी क्षमता से लैस है.

जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल दुश्मन के एयरक्राफ्ट और मिसाइल को 18-30 की किलोमीटर की दूरी से ही इंटरसेप्ट करने की क्षमता से लैस है. बता दें कि आकाश मिसाइल की तैनाती भारतीय वायुसेना और थलसेना में होगी, जिसे चीन और पाकिस्तान के फ्रंट पर लगाया जाएगा.


comments