दिल्ली के बाद कश्मीर में भी लगे भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

By: Dilip Kumar
12/7/2017 3:17:39 PM
नई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर के शहरों में बुधवार रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में भी गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। घाटी में आए भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र थांग के उत्तर-पूर्व में 111 किमी दूर बताया जा रहा है। भूकंप के बाद लोग दहशत में आ गए और घर से बाहर निकलते नजर आए। हालांकि इसमें किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ शहरों में बुधवार रात 8:45 बजे करीब तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र ऋषिकेश से 90 किलोमीटर दूर रुद्रप्रयाग जिले का बताया जा रहा है।


comments