प्राथमिक स्तर पर 18 फीसदी अभ्यार्थी पास, इस कारण देर से मिलेगा सर्टिफिकेट

By: Dilip Kumar
12/16/2017 8:34:33 PM
नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Result 2017) परीक्षा का रिजल्ट 15 दिसंबर की शाम जारी कर दिया है। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी वो upbasiceduboard.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इलाहाबाद, टीईटी-17 का प्रमाणपत्र याचिकाओं के निस्तारण के बाद ही मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक प्रमाणपत्र मिलने में एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि यह परीक्षाफल हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दाखिल याचिका संख्या 28222 (एमएस) 2017 में 22 नवम्बर को दिए गए आदेश के अनुपालन में संदर्भित याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होगा। परीक्षाफल वेबसाइट पर 15 जनवरी 2018 की शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

बढ़ा सफलता का ग्राफ, शिक्षामित्रों को राहत

यूपी-टीईटी 2017 में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सफलता का ग्राफ बढ़ा है। 2016 की टीईटी में प्राथमिक स्तर में 11.38 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए थे जबकि इस साल की परीक्षा में 17.34 प्रतिशत अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। पास प्रतिशत बढ़ने का सबसे अधिक फायदा शिक्षामित्रों को होगा क्योंकि 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद बड़ी संख्या में शिक्षामित्रों ने भी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। सफलता का प्रतिशत बढ़ने से शिक्षामित्रों को भी फायदा होते दिख रहा है।

प्राथमिक स्तर पर 18 फीसदी, उच्च प्राथमिक स्तर पर 8 फीसदी अभ्यार्थी पास हुए हैं। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 349192 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 276636 अभ्यार्थी सम्मिलित हुए और जिसमें से 47975 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 627568 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 531712 अभ्यार्थी सम्मिलित हुए और जिसमें से 41888 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0532-2466761, 0532-2466769 पर यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहबाद से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा uptethelpline@gmail.com पर भी इमेल कर सकते हैं।


comments