आईएएस, पीसीएस प्री परीक्षा की डेटशीट जारी, जानिए कब होगी परीक्षा

By: Dilip Kumar
12/16/2017 8:41:03 PM
नई दिल्ली

लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2018 की पहली छमाही यानी जनवरी से जून के बीच होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर गुरुवार को जारी कर दिया। कैलेंडर में पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा 17 मार्च से प्रस्तावित की गई है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा (प्री) का परिणाम इसी माह जारी होना है। यह पहला मौका होगा जब संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा यानी आईएएस और यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा जून में होगी। आईएएस प्री परीक्षा तीन जून और पीसीएस प्री 24 जून को है। अब तक पीसीएस प्री परीक्षा का विज्ञापन जनवरी में जारी होता था और प्री परीक्षा मार्च में होती थी।

लोअर, एपीओ परीक्षा का जिक्र नहीं

आयोग के सचिव जगदीश की ओर से जारी कैलेंडर में लोअर सबआर्डिनेट और सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) परीक्षा का जिक्र नहीं है। सपा शासनकाल के दौरान लखनऊ में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन होने के बाद से ही इस बात की चर्चा है कि इस भर्ती में शामिल 4600 ग्रेड पे तक के उप कारापाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, विपणन निरीक्षक, पूर्ति निरीक्षक, उद्यान निरीक्षक, मनोरंजन कर निरीक्षक आदि पदों पर चयन का जिम्मा अधीनस्थ आयोग को मिल सकता है। सपा शासनकाल के दौरान लोअर के अंतर्गत आने वाले निरीक्षक के कुछ पदों पर चयन का जिम्मा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दिया भी गया था। हालांकि शासन स्तर से आयोग को ऐसी सूचना नहीं मिली है पर कैलेंडर में इस परीक्षा का जिक्र न होने से चर्चा को बल मिल रहा है। आयोग ने 2016 और 2017 में लोअर की भर्ती नहीं की। लोअर 2015 की मुख्य परीक्षा का परिणाम लंबित है। 2016 और 2017 के बाद अब कैलेंडर में एपीओ 2018 का भी जिक्र न होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश है।

कैलेंडर में पीसीएस (जे) 2018 परीक्षा का जिक्र किया गया है। शर्त यह रखी गई है कि 13 मई को इसकी प्रारंभिक परीक्षा तभी होगी जब 15 जनवरी तक इसके लिए अधियाचन (रिक्त पदों की सूचना) मिल जाएगा।
छत्तीसगढ़ मेन्स से टकराया पीसीएस प्री

यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2018 परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेन्स परीक्षा से टकरा गई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 2017 की पीसीएस, जिसे वहां राज्य सेवा परीक्षा कहा जाता है, मेन्स परीक्षा के लिए 22 से 25 जून की तिथि तय की है जबकि यूपी में पीसीएस प्री परीक्षा 24 जून को होनी है।

अपर निजी सचिव (कम्प्यूटर ज्ञान) परीक्षा 2013 -11 फरवरी 2018
प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2017 -25 फरवरी 2018
सहायक सांख्यिकी अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2014 - 11 मार्च 2018
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2017 -17 मार्च 2018
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2017 -08अप्रैल 2018
संभागीय निरीक्षक परीक्षा 2018 -15 अप्रैल 2018
सहायक अध्यापक पुरुष एवं महिला संवर्ग (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) परीक्षा 2018- छह मई 2018
उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन प्रारंभिक परीक्षा 2018 -13 मई 2018
सहायक वन संरक्षक/वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 2017 -20 मई 2018 से
अपर निजी सचिव परीक्षा 2018 -10 जून 2018
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 -24 जून 2018

 


comments