भारत आया सुजुकी स्विफ्ट का नया हाइब्रिड वैरिएंट, कार देगी 32 km/l का माइलेज

By: Dilip Kumar
9/12/2017 2:51:32 AM
नई दिल्ली

भारतीय ग्राहक लंबे समय से नए स्विफ्ट मॉडल का इंतजार कर रहे हैं। 2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारतीय सरजमीं पर पहुंच चुकी है। इसकी यहां टेस्टिंग की जा रही है। यह इस साल जुलाई में जापान में लॉन्च हुआ हाइब्रिड वैरिएंट है। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी 2018 स्विफ्ट हाइब्रिड को आगामी ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है। जापान में स्विफ्ट हाइब्रिड दो वैरिएंट- स्विफ्ट हाइब्रिड SG और स्विफ्ट हाइब्रिड SL में आती है।

क्या है नई स्विफ्ट के फीचर्स

नए मॉडल में 91hp वाला 1.2 पेट्रोल इंजन, 10 kW वाली मोटर जेनरेटर यूनिट (MGU) और 5-स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) गियरबॉक्स दिया गया है।। इसके अलावा कार में ड्राइविंग असिस्ट भी दिया है। इसमें दो ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। जब कार एक स्थिर स्पीड पर चल रही होती है खुद ही इलेक्ट्रॉनिक मोड में आ जाती है। कंपनी दावा करती कार 32 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

इसके स्पोर्टी अंदाज को कंपनी आगे भी कायम रखेगी इसको ध्यान में रखते हुए मारुति ने इसके लिए थोड़ा कठोर पर हल्का प्लेटफॉर्म चुना है और यह बलेनो से भी वजन के मामले में थोड़ी हल्की रहेगी। कार का वजन 1,000 किग्रा से कम रह सकता है। स्विफ्ट हाईब्रिड एसएल वैरिएंट में पैडल स्विफ्ट दिया गया है। इसके अलावा डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट (DSBS), मोनोक्यूलर कैमरा और लेजर कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।


comments