फेस्टिव सीजन में एयरलाइंस कंपनियों में प्राइस वॉर

By: Dilip Kumar
9/13/2017 2:24:22 AM
नई दिल्ली

फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले एयरलाइंस कंपनियों में प्राइस वॉर दिखने लगा है। एयर एशिया और इंडिगो ने इस सीजन को भुनाने के लिए अलग-अलग तरह के ऑफर निकाले हुए हैं। जहां एयर एशिया 1000 रुपये में घरेलू यात्राओं के लिए टिकट ऑफर कर रहा है, वहीं इंडिगो ने जो ऑफर लॉन्च किया है उसे इंडिगो अर्ली नाम दिया है। Air Asia के ऑफर में 1100 रुपये से लेकर के यात्री 1920 रुपये अदा करके कुछ चुनिंदा सेक्टर्स पर यात्रा कर सकेंगे। अब हम आपको बताते हैं, क्या है एयर एशिया के खास ऑफर के बारे में।

एयरएशिया ने निकाला बिग सेल ऑफर

एयर एशिया ने बिग सेल ऑफर निकाला हुआ है। इस ऑफर के तहत 17 सितंबर तक लोग टिकट बुक कर सकते हैं। यात्रा की अवधि 1 मार्च 2018 से लेकर के 21 नवम्बर 2018 तक के बीच होगी। एयर एशिया ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि जितनी जल्दी लोग टिकट बुक करेंगे, उतना ही बढ़िया सरप्राइज उनको मिलेगा।

999 में कोलकाता-बगडोगरा का टिकट

कंपनी 999 रुपये में कोलकाता से बगडोगरा का टिकट दे रही है। वहीं 1099 में कोच्चि-बंगलुरू, गोवा-बंगलुरू, भुवनेश्वर-कोलकाता, गुवाहाटी-इंफाल और हैदराबाद-बंगलुरू के बीच यात्रा की जा सकती है। इसके अलावा 1399 में रांची-कोलकाता, 1499 में पुणे-बंगलुरू, 1699 में दिल्ली-श्रीनगर, 1999 में जयपुर-हैदराबाद और 3199 में चंडीगढ़-बंगलुरू का टिकट बुक कराया जा सकता है। इसके अलावा विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 1999 से लेकर के 2999 तक का टिकट भी कंपनी दे रही है। यह ऑफर केवल सलेक्ट रूट पर उपलब्ध है।


comments