सोने की कीमतों में आया भारी उछाल, जानिए कितने बढ़ गए दाम

By: Dilip Kumar
9/14/2017 9:11:50 PM
नई दिल्ली

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बीच फिर से तकरार बढ़ने का असर सोने की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत बढ़ने से घरेलू सर्राफा बाजार में भी सोना 650 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया है. आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 30,350 रुपए प्रति दस ग्राम से बढ़कर 31,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है.

नॉर्थ कोरिया-अमेरिकी तनाव से महंगा हुआ सोना

केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया ने  बताया कि अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच फिर से बढ़े तनाव के चलते सोने की कीमतों में तेजी आ रही है. दुनियाभर के निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर अग्रसर हो रहे है, जिसकी वजह से सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. सिंगापुर में सोना 0.08 फीसदी बढ़कर 1323 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है.

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 650-650 रुपए की तेजी के बाद क्रमश: 31,000 रुपए और 30,850 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए. वहीं, बुधवार को सोना 500 रुपए गिरकर 30,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव बिना बदलाव के 24,700 रुपए पर रहें.

सोने की तरह ही चांदी तैयार का भाव 350 रुपए गिरकर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए. साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव भी 370 रुपए घटकर 40,930 रुपए प्रति किलो ग्राम हो गई.


comments