चलती ट्रेन में बेहोश हो गया ड्राइवर, इस तरह बची यात्रियों की जान

By: Dilip Kumar
10/2/2017 7:49:47 PM
नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्द्धमान जिले के दैहात स्टेशन के पास एक चलती हुई लोकल ट्रेन में ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिस कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इस हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। गनीमत रही की ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता आरएन महापात्र ने बताया कि जब ड्राइवर को जब अपनी तबीयत सही नहीं लगी तो उसने ट्रेन को तत्काल रोक दिया, जिससे यात्री बच गए। बाद में ट्रेन के गार्ड और कुछ यात्रियों की मदद से ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन सुबह 11:12 बजे के दैहात स्टेशन से निकली थी। कुछ दूरी पर ही ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया। बाद में ट्रेन नए ड्राइवर और गार्ड के साथ आगे रवाना हुई। घटना की वजह से 2 ईएमयू लोकल ट्रेनें देरी से चली।


comments