पद्मावत' में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं

By: Dilip Kumar
1/30/2018 4:53:25 PM
नई दिल्ली

संजय लीला भंसाली की 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार विवादों से घिरी फिल्म 'पद्मावत' सोमवार को राजधानी दिल्ली में प्रमुख अखबारों के वरिष्ठ संपादकों को दिखाई गई। पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की लेकर कुछ संगठन आपत्ति जता रहे हैं कि इसमें इतिहास और राजपूत समुदाय की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले प्रसंग हैं। लेकिन 'पद्मावत' में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

2 घंटे 45 मिनट की इस फिल्म ने कहीं भी कोई ऐसा दृश्य या संवाद नहीं है, जिससे किसी की भावना को ठेस पंहुचे। फिल्म में इतिहास को बिना तोड़े-मरोड़े पेश किया गया है। कलाकार रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर का अभिनय बेहतरीन है। मलिक मोहम्मद जायसी की कृति ‘पद्मावत’ पर आधारित भंसाली की ये अब तक की सबसे महंगी और महत्वाकांक्षी फिल्म है।

गौरतलब है कि भंसाली की पिछली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' भी इतिहास पर ही आधारित थी। इस फिल्म को बनाते समय ही भंसाली ने घोषणा कर दी थी कि 'पद्मावत' इतिहास पर आधारित उनकी आखिरी फिल्म होगी। इस फिल्म की रिलीज को ले कर बॉलीवुड एकजुट हो गया है।

 

 

 


comments