वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट

By: Dilip Kumar
2/5/2018 2:08:35 PM
नई दिल्ली

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। वैसे तो यह दिन 14 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। विदेशों में इस दिन गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रैंड एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं और प्रेम का इजहार करके मनाते हैं। यह भी कहा जाता है कि वेलेंटाइंस डे' का नाम संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है। वेलेंटाइन डे वीक के पहले दिन आता है रोज डे, इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और बाद में आता है -वेलेंटाइन डे

7 फरवरी  -रोज डे-रोज डे
8
फरवरी- प्रपोज डे
9
फरवरी- चॉकलेट डे
10
फरवरी- टेडी डे
11
फरवरी- प्रॉमिस डे
12
फरवरी-हग डे
13
फरवरी- किस डे
14
फरवरी-वेलेंटाइन डे


comments