जितना कठिन संघर्ष होगा ,जीत उतनी शानदार होगी ACCEPT STUDIO ACADEMY

By: Dilip Kumar
2/7/2018 4:41:54 PM
नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार 6 फरवरी 2018 से शुरू हो गई  हैं। ACCEPT STUDIO ACADEMY OF DIGITAL MEDIA AND ENTERTAINMENT (MODINAGAR) के Creative Director MR. VIPIN TYAGI ने कहा परीक्षाओं की तैयारी का समय अब घोषित हो चुका है। परीक्षा सामने आने पर छात्रों और अभिभावकों की धड़कनें तेज हो गई है। इस वक्त विद्यार्थि को पढाई में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।इस वक्त की गई पढाई आपको अच्छे अंक दिला सकती है।और साथ ही कहा कि कम से कम 6 घंटे की नींद जरूर ले। परीक्षा के लिए जाने से पहले केले खाना अच्छा हो सकता है।

क्योंकि इससे प्यास नहीं लेगेगी और आपको बार-बार वॉशरूम नहीं जाना पड़ेगा। बच्चों को जल्दबाजी में फास्टफूड न खिलाएं। कोशिश करें कि गोंद के लड्डू या अन्य हेल्दी नाश्ता सुबह के लिए बनाएं। और  देर रात तक पढ़ने से बचें और सुबह जल्दी उठकर पढ़ने की कोशिश करें और आप की बोर्ड परिक्षओं का नतिजे भी बहुत अच्छे होगे।स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा के लिए मेंटली और फिजिकली दोनों से फिट रहना चाहिए।

 

ADD: - RUDRA COMPLEX, 2ND FLOOR ABOVE CANARA BANK NH-58 MODINAGAR, GHAZIABAD UP 201204

Contact: - 7618111411/511

         01232-221411

WEBSITE:- www.acceptstudio.com


comments