ऐसे कर सकेंगे मनी ट्रांसफर

By: Dilip Kumar
2/10/2018 6:07:18 PM
नई दिल्ली

वॉट्सएप ने अभी कुछ समय पहले ही पेमेंट फीचर एंड्रॉइड आईओएस के बीटा वर्जन पर जारी किया था। एचडीएफसी, एक्सिस, एसबीआई, येस बैंक समेत कई बैंक इस फीचर का फायदा उठा सकेंगे। बैंक समेत कई बैंकों के ग्राहक इस फीचर का लाभ उठाकर पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। व्हाट्सएप इस फीचर का परिक्षण काफी समय से कर रहा था।इस फीचर के आने के बाद से पेटीएम, फ्रीचार्ज जैसे मोबाइल वॉलेट कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है, क्योंकि बड़ी संख्या में यूजर्स पैसे ट्रांसफर करने के लिए अभी इन्हीं ऐप्स का सहारा ले रहे हैं।

ऐसे भेज सकेंगे पैसे

  1. सबसे पहले यूजर्स को अपने दोस्त की वॉट्सएप फ्रोफाइल पर जाना होगा।
  2. इसके बाद यूजर को attachment icon पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा उसे आपको क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपको एक अलर्ट आएगा कि आपके फ्रेंड के पास यह फाचर नहीं है लेकिन असल में आपने अपने दोस्त के लिए यह फीचर यूज करने का अधिकार दे दिया है।
  5. इसके बाद आप वॉट्सएप सेटिंग में पेमेंट ऑप्शन देख सकेंगे।
  6. इसी तरह आप अपने फ्रेंड्स को इस फीचर के लिए आमंत्रित कर सकते है।

गौरतलब है कि फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप के भारत में 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और पिछले साल जुलाई में व्हाट्सऐप को सरकार की ओर से यूपीआई पेमेंट की इजाजत मिली थी। व्हाट्सएप के इस फीचर का मुकाबला गूगल के तेज एप, फोन पे, हाइक और भीम जैसे ऐप से माना जा रहा है।

 


comments