रेलवे में ग्रुप डी के लिए 62,907 पदों पर भर्ती

By: Dilip Kumar
2/12/2018 6:43:10 PM
नई दिल्ली

 लवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आज से indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ये पद इंडियन रेलवे के अलग-अलग यूनिट्स में भरें जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च 2018 तक चलेगी। बताया जा रहा है कि यह रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया होगी। कुल 62,907 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। सबसे खास बात यह है कि इनमें 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ये हैं पद

ट्रैक मेंटेनर Grade IV
गेटमैन
प्वाइंटमैन
स्विच मैन
हेल्पर (इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ इंजीनियरिंग/ सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट) और भी

उम्र सीमा
18 से 31 साल के उम्र के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता
इन पदों में आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से NCVT/SCVT से आईटीआई हो या फिर NCVT से अप्रेंटिस सर्टिफिकेट हो। तभी इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 
एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये

 


comments