पहले T20 मैच में भारत की करारी हार

By: Dilip Kumar
3/7/2018 4:07:45 AM
नई दिल्ली

कोलंबो (श्रीलंका) के प्रेमादास स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था।जिसे श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाते हुए पूरा कर लिया। हालांकि, बीच में ये लग रहा था कि टीम इंडिया एक बार फिर जीत अपने नाम कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और श्रीलंका ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।भारतीय पारी की तो इंडियन टीम की शुरूआत अच्छी नहीं हुई और कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद दूसरे ही ओवर में सुरेश रैना भी 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद शिखर धवन और मनीष पांडे ने भारतीय पारी को संभाला और स्कोर 100 तक लेकर गए। लेकिन 10वें ओवर के बाद पांडे 37 रन बनाकर आउट हो गए। शिखर धवन ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन शतक से चूक गए और 90 रन पर आउट हो गए। आखिरी ओवरों में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने भारत का स्कोर निर्धारित ओवरों में 174 तक पहुंचा दिया।

टीम ने शुरूआत में ही अपना पहला विकेट कुसल मेंडिस के रूप में खो दिया। लेकिन उसके बाद गुणातिलका और कुशल परेरा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए धड़ाधड़ चौकों और छ्क्कों की बारिश की। जिससे स्कोर 3 ओवर में ही 46 रन तक पहुंच गया। हालांकि, बीच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों की रफ्तार कुछ धीमी जरूर हुई। लेकिन आखिरी ओवरों में शनका और परेरा ने फिर चौकों और छक्कों की बरसात की। जिसके बदौलत वो जीत के हकदार बने।कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दोनों ही टीमें अपने दिग्गज क्रिकेटरों की अनुपस्थिति में उतरीं। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी की जगह ऋषभ पंत को ये बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।


comments