तनातनी के बीच पाक उच्चायुक्त की जल्द वापसी के नहीं आसार

By: Dilip Kumar
3/17/2018 4:22:20 PM
नई दिल्ली

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक विवाद जल्द खत्म होता हुआ नहीं दिख रहा है। भारत में तैनात पाकिस्तान के उच्चायुक्त जिसे राजनयिक विवादों पर चर्चा के लिए वापस इस्लामाबाद बुलाया गया था उसके जल्द भारत आने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। ये बात वरिष्ठ सूत्रों ने पाकिस्तानी अखबार को बताई है।भारत और पाकिस्तान लगातार एक दूसरे के राजनयिकों को परेशान करने और उन्हें शांतिपूर्वक रहने देने में बाधाएं खड़ी करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, ‘पाकिस्तान के उच्चायुक्त सुहैल महमूद जिसे गुरूवार को भारत से वापस बुलाया गया था वह तब तक नहीं जाएगा जब तक पाकिस्तान के राजनयिक स्टाफ और उनके परिवार को परेशान करना बंद नहीं किया जाता है।

अधिकारी ने बताया- जब दोनों देशों के रिश्ते खराब हुए तब भी बच्चों को कभी भी परेशान नहीं किया गया। उन्होंने आगे बताया कि मौजूदा स्थिति में यह संभव नहीं है कि महमूद नई दिल्ली में काम करे। सूत्रों ने बताया कि इसका मतलब ये हुआ कि महमूद अनिश्चितकाल के लिए पाकिसतान में रहेगा। ये वाकया 2002 में बनी उस स्थिति की याद दिलाती है जब भारतीय संसद पर दिसंबर 2001 में हमले के बाद दोनों देशों के उच्चायुक्तों ने एक दूसरे के देश से वापस बुला लिया था।


comments