उपचुनाव जीतकर आए सपा सांसदों ने शपथ के बाद छुए आडवाणी-सोनिया के पैर

By: Dilip Kumar
3/17/2018 5:38:36 PM
नई दिल्ली

लोकसभा उपचुनाव जीतकर आए सपा के दो सांसदों प्रवीण कुमार निषाद, नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल और राजद के सरफराज आलम ने शुक्रवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। शपथ के बाद सपा के दोनों सांसदों ने वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद।लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद दिवंगत सदस्यों व प्रमुख लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने तीनों नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। तीनों सांसदों ने हिंदी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद सपा सांसद प्रवीण कुमार निषाद और नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने सदन में मौजूद गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और सपा नेता मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, जबकि राजद सांसद ने सभी का अभिवादन किया। 

इस दौरान सपा के सभी सांसद लाल टोपी पहनकर आए थे। सदन में सोनियागांधी और मुलायम सिंह यादव भी काफी देर तक आपस में बातें करते नजर आए। दोनों नेताओं की सीटें अगल-बगल हैं, लेकिन अक्सर उनमें कोई बातचीत नहीं होती है। हालांकि शुक्रवार को दोनों नेताओं ने काफी सहज होकर बात की। इसे विपक्ष के नए समीकरणों के रूप में भी देखा जा रहा है। गौरतलब है कि प्रवीण कुमार निषाद गोरखपुर, नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल फूलपुर और सरफराज आलम अररिया लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आए हैं। 


comments