BIRTHDAY SPECIAL -रामगोपाल वर्मा

By: Dilip Kumar
4/7/2018 2:30:40 PM
नई दिल्ली

फिल्मकार बनने से पहले रामगोपाल वर्मा ने बिज़ेनस शुरू किया था जिसमें वह वीसीआर और वीडियो कैसेट्स किराये पर दिया करते थे. यह उनके जीवन का पहला बिज़नेस था. वीडियो कैसेट्स की पायरेटेड यानी जाली कॉपीज़ के आरोप में एक बार रामू को गिरफ्तार भी किया गया था.फिल्मों में आने से पहले रामगोपाल वर्मा एक प्रशिक्षित मैकेनिकल इंजीनियर थे. हैदराबाद में वह एक कंपनी में काम करते थे जहां उन्हें 800 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिला करती थी. हैदराबाद में उस समय बन रहे ताज कृष्णा के लिए रामू को साइट इंजीनियर नियुक्त किया गया था.रामगोपाल वर्मा को हॉलीवुड फिल्में देखने का बेहद शौक रहा है. एक समय में वह हर हॉलीवुड फिल्म देखा करते थे. वह कुछ मौकों पर खुलकर स्वीकार चुके हैं कि उनकी फिल्मों पर हॉलीवुड का प्रभाव है. वीडियो लाइब्रेरी का काम करने के दौरान उन्हें हॉलीवुड फिल्मों का शौक लगा था।

रामगोपाल वर्मा भारतीय सिनेमा के इकलौते फिल्मकार हैं जिनका नाम दोनों सूचियों में है : आॅल टाइम सबसे अच्छी फिल्में और सबसे खराब फिल्में. एक तरफ वह सत्या, रंगीला और कंपनी जैसी फिल्मों के लिए याद किये जाते हैं तो दूसरी ओर आरजीवी की आग जैसी फिल्मों के लिए मज़ाक के पात्र भी हैं.रामू और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है. अपने बेबाक बयानों और बोल्ड फिल्मों के कारण वह कई बार विवादों में फंसे हैं. कुछ ही समय पहले उनकी एक बोल्ड फिल्म को लेकर दक्षिण भारत में बीजेपी की एक महिला नेता ने यहां तक कह दिया था कि रामू का एनकाउंटर कर देना चाहिए.रामू शुरू से ही श्रीदेवी के फैन रहे हैं और समय समय पर श्रीदेवी के प्रति अपना लगाव ज़ाहिर करते रहे हैं. इसके लिए वह कई बार विवादों में फंसे तो कई बार सवालों में लेकिन पिछले दिनों हुए श्रीदेवी के निधन के बाद लगातार रामू ने अपने सोशल मीडिया पर श्रीदेवी से जुड़ी यादें और लगाव को शेयर किया. उन्होंने श्रीदेवी स्टारर एक फिल्म का निर्देशन भी किया था।


comments