आरक्षण का विरोध: बिहार के आरा में गोलीबारी-पथराव

By: Dilip Kumar
4/10/2018 12:07:12 PM
नई दिल्ली

आरक्षण के विरोध में सोशल मीडिया पर की गई बंद की अपील का सबसे ज्यादा असर बिहार में दिख रहा है। पटना, आरा, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा समेत पूरे बिहार से बंद समर्थकों द्वारा सड़क जाम और हंगामा करने की खबरें हैं। आरा के श्री टोला में बंद समर्थकों पर गोली चलाई गई है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस को मौके से कई खाली खोखे मिले हैं। इसके साथ ही शहर के गिरजा मोड़ पर बंद समर्थकों पर पथराव हुआ है। भोजपुर जिले के 28 जगहों पर बंद समर्थकों ने सड़क पर आगजनी और हंगामा किया है।

कहां-कहां बंद का असर?

पटना: सगुना मोड़ पर आगजनी की गई। जाम लगाया गया। फतुहा में सड़कें जाम की गईं।

आरा: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में बंद के चलते लॉ की परीक्षा स्थगित की गई।

नालंदा: हिलसा के पास बंद समर्थकों ने ट्रेन रोकी। जिले में कई जगह सड़क जाम किया गया है।

 इनके अलावा मुजफ्फरपुर, बक्सर, शेखपुरा, नालंदा, कैमूर, दरभंगा, वैशाली, बेगुसराय और छपरा में बंद समर्थकों ने कई जगह आगजनी की है और सड़कों पर जाम लगा दिया है।

राजस्थान:झालावाड़ में ज्यादातर बाजार बंद रहे। यहां बंद समर्थकों ने बाइक रैली निकाली।


comments