हिमाचल: कांगड़ा बस हादसे में अब तक 35 बच्चों मौत

By: Dilip Kumar
4/10/2018 12:10:29 PM
नई दिल्ली

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बीते सोमवार शाम को नूरपुर के पास एक स्कूल बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 35 बच्चों की मौत हो चुकी है। इसमें बस ड्राइवर भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नूरपुर के पास एक स्कूल बस 200 फीट खाई में गिर गई। जिसमें ड्राइवर समेत अब तक 35 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। बता दें कि इस बस में 39 बच्चे सवार थे। स्कूली बस बजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल की थी।

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने नुरपूर बस हादसे पर संघ्यान लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस हादसे में मारे गए बच्चों के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है साथ ही सहायता देने का भरोसा भी दिया है। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने बस हादसे को लेकर दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि हिमाचल के कांगड़ा में बस हादसे में गई जानों से गहरा दुख हुआ। घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए मेरी प्रार्थना और सहानुभूति है।


comments