पत्नी से ग़लत हरकत, पति ने काट डाला,पढ़ें पूरी कहानी

By: Dilip Kumar
4/21/2018 4:53:30 PM
नई दिल्ली

बुलन्दशहर(रविन्द्र कुमार शर्मा) । मोहित हत्याकाण्ड का खुलासा, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल एयरगन पिस्टल, फावडा बरामद| कल्पना पत्नी मोहित निवासी ग्राम अच्छेजा थाना कोतवाली हापुड जनपद हापुड द्वारा अपने पति मोहित के दिनांक 12.04.18 से गुमशुदा होने के सम्बन्ध मे थाना अगौता पर गुमशुदगी अंकित करायी थी जिसकी संभावित स्थानो पर काफी तलाश की गयी, किन्तु नही मिल सका। दिनांक 19.04.18 को वादिया द्वारा थाना अगौता पर तहरीर दी गयी जिसमे बताया गया कि उसका पति मोहित थाना अगौता क्षेत्र के गांव किसौली मे अनुज त्यागी के कृषि फार्महाउस पर नौकरी करता था और उसके पति को नौकरी करते हुए 03 वर्ष हो गये थे। नौकरी के 03 लाख 24 हजार रूपये बने जिसमे से अनुज त्यागी द्वारा मात्र एक लाख रूपये दिये गये और 02 लाख 24 हजार रूपये शेष बचे थे जिसका तकादा उसका पति अनुज त्यागी से बार-बार कर रहा था।

रूपये न मिलने पर मोहित द्वारा नौकरी छोड दी गयी। इसी बात से अनुज त्यागी मोहित से रंजिश मानने लगा था तथा दिनांक 12.04.18 को अनुज त्यागी अपने साथी प्रदीप के साथ वादिया के घर आया और उसके पति मोहित को रूपये देने के बहाने मोटर साईकिल पर बैठाकर ले गया, तभी से उसका पति गायब चल रहा है। इस सम्बन्ध मे वादिया द्वारा थाना अगौता पर मु0अ0सं0-80/18 धारा 364,302,201 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम अनुज त्यागी, प्रदीप व रूपी उर्फ रूप किशोर के विरूद्ध पंजीकृत कराया था।

        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर  मुनिराज जी. द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर डाॅ प्रवीन रंजन सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद के  पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अगौता ई सुभाष सिंह को अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना के अनावरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे। एसओ अगौता सुभाष सिंह मय फोर्स द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.04.18 को अभियुक्त अनुज त्यागी को उसके फार्महाउस से हिरासत मे लेकर सख्ती पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसके अपने साथी प्रदीप के साथ मिलकर मोहित की हत्या कर दी है और अपने दूसरे साथी रूपी उर्फ रूपकिशोर के सहयोग से मोहित के शव को मोटर साईकिल सहित सैदपुर गुलावठी रोड पर स्थित काली नदी पुल के नीचे फेंक दिया है।  अभियुक्त अनुज की निशादेही पर अथक परिश्रम कर जेसीबी मशीन व गोताखोरो के सहयोग से मोहित के शव व उसकी मोटर साईकिल को काली नदी पुल के नीचे से बरामद कर लिया गया है तथा अभियुक्त अनुज के दोनो साथियो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

         अभियुक्त अनुज ने पूछताछ पर बताया कि थाना क्षेत्र अगौता ग्राम किसौली उसके फार्महाउस की देखरेख हेतु उसने अपने गांव के मोहित पुत्र सुनील को नौ हजार रूपये प्रतिमाह की नौकरी पर रखा था। मै उस पर बहुत विश्वास करता था किन्तु उसने मेरे साथ विश्वासघात किया था। मोहित ने मुझसे पचास हजार रूपये उधार लिया था जो वापस नही कर रहा था और एक दिन मेरी गैर मौजूदगी मे मेरी पत्नी के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की गयी थी। इसलिए मुझे मोहित से नफरत हो गयी थी और मैने मोहित की हत्या करने की ठान ली थी। मैनें मोहित की हत्या करने के लिए अपने गांव के दोस्त प्रदीप को अपनी इज्जत का वास्ता देकर तैयार कर लिया। दिनांक 12.04.18 को मोहित को साथ लेकर अपने फार्महाउस पर आये और वहां पर बैठकर शराब पी।

मोहित कभी-कभी शराब पीता था इसलिए हमने मोहित को अधिक शराब पिला दी थी जिससे उसको नशा होने लगा जिसका फायदा उठाते हुए मैने अपनी एयर पिस्टल से उसकी गर्दन पर फायर कर दिए और प्रदीप ने फावडे से मोहित पर वार कर दिए जिससे मोहित गिर गया और उसकी गर्दन दबाकर हत्या कर मोहित के शव को टयूवैल के कमरे मे चारपाई पर डालकर ताला बन्द कर वापस अपने गांव अच्छेेजा आ गये। इसके बाद अनुज अपने दूसरे दोस्त रूपी उर्फ किशोर के पास गया और पैसो का लालच देकर मोहित के शव को ठिकाने लगाने के लिए थ्री व्हीलर को साथ लेकर रात्रि मे करीब 10.30 बजे टयूबैल से शव को थ्री व्हीलर मे रखकर व मोहित की मोटर साईकिल को ले जाकर गुलावठी सैदपुर रोड पर काली पुल के नीचे फेंक दिया था।


comments