यहाँ, मरीजों को करना पड़ता है घंटों इंतजार

By: Dilip Kumar
4/21/2018 5:40:05 PM
नई दिल्ली

बुलंदशहर । यूपी में बीजेपी सरकार भले ही स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दावा करती हो मगर हकीकत कुछ और ही है ताजा मामला बुलंदशहर के जिला अस्पताल का है जहां मरीजों को देखने के लिए डाॅक्टर तक उपलब्ध नहीं है और उन्हें आधा घण्टे से भी ज्यादा हो गया है मगर वहां कोई डाॅक्टर अभी तक नहीं आया है। यही हाल ईएनटी के डाॅक्टर साहब का है जो एक हफ्ते से तो छुट्टी पर हैं और नोटिस भी लगा हुआ है मगर छुट्टी खत्म होने के बावजूद भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा मरीज चाहें आये या ना आयें या फिर घंटों तक इन्जार करते रहे। वहीं सीएमएस आॅफिस में पंखे तो चल रहे हैं मगर वहां काई उपस्थित नहीं है।

वहीं जिला अस्पताल में रिसेप्शन पर पूछताछ के लिए भी व्यवस्था है मगर वहां कोई भी उपलब्ध नहीं है चाहे कोई कितनी भी परेशानी में क्यों न हो उन्हें बताने वाला भी कोई नहीं है। जिला अस्पताल में बाल रोग विभाग के बाहर कूड़ा डालने के लिए भी डस्टबिन नहीं है और कूड़ा वहीं नीचे पड़ा हुआ है उसी के बाहर एक नल लगा हुआ है मगर उसमें पानी तक नहीं है खराब पड़ा हुआ है। इन्हें देख रेख करने वाला कोई नहीं है। हालांकि इस बारे में जब सीएमओ कैलाश नाथ तिवारी ने बताया कि स्टाफ की कमी है और शासन को कई बार लिखा जा चुका है जब डाॅक्टर के उपस्थित न होने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि जानकारी नहीं है सीएमएस को पता होगा।
फोटो कैप्शन: डाॅक्टर के इंतजार में बैठे मरीज

 

 


comments