अब फल-सब्जियां ऑनलाइन डिलिवर करेगा फ्यूचर ग्रुप

By: Dilip Kumar
4/28/2018 12:06:19 PM
नई दिल्ली

फ्यूचर ग्रुप बिग बास्केट, ग्रोफर्स से लेकर बड़ी अमेजॉन नाउ और अमेजॉन पैंट्री जैसी ऑनलाइन ग्रॉसरी फर्मों को टक्कर देगा। फ्यूचर ग्रुप अब अमेजॉन की पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस अमेजॉन प्राइम की तर्ज पर ईजीडे के मेंबर्स के लिए ई-कॉमर्स ऐप्लिकेशन लांच करने जा रहा है। फ्यूचर ग्रुप अब ग्राहकों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करेगा, जिसमें ताजे फलों से लेकर हरी सब्जियां, डेरी उत्पाद और ग्रॉसरी की अन्य चीजें शामिल हैं।

ग्रुप लॉइअल्टी ऐंड ऐनालिटिक्स फ्यूचर ग्रुप के सीईओ विनय भाटिया ने कहा, 'मालगोदाम से ताजा फल और सब्जियां सीधा ग्राहकों के घर डिलिवर करना कल्पना से परे है। फल और सब्जियां ऐसी चीजें हैं जिनकी ग्राहक को रोजाना जरूरत होती है और हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं। यह मौका गंवाना नहीं चाहते।

डिलिवरी के लिए फ्यूचर ग्रुप अपने रिटेल स्टोर ईजीडे का इस्तेमाल करेगा। फिलहाल यह स्टोर 2-2.5 किमी के दायरे में ही कंज्यूमर्स को अपनी सेवाएं देता है, लेकिन ग्रुप अब अपने इस नेटवर्क को और विस्तार देगा। यह ऐप आने वाले हफ्तों में लॉन्च होगा। इसके लिए जरिए कंज्यूमर घर बैठे भी शॉपिंग कर पाएंगे। 


comments