इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगी हवाई अड्डे जैसी सुविधा

By: Dilip Kumar
5/2/2018 12:41:17 PM
नई दिल्ली

हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाद एक और स्टेशन को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है। गुजरात के इंडस्ट्रियल हब सूरत जंक्शन रेलवे स्टेशन को भी इसी तरह से विकसित किया जाएगा। इससे पहले राज्य के गांधीनगर रेलवे स्टेशन को भी निजी हाथों में बेच दिया गया था। रेल मंत्रालय इस स्टेशन पर पुनर्विकास करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का खर्चा करेगा। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी), सूरत नगर निगम और गुजरात राज्य पथ परिवहन निगम के संयुक्त उपक्रम सिटको ने स्टेशन पर मल्टी मोडल परिवहन केंद्र विकसित करने के लिये रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (आरएफक्यू) और रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) आमंत्रित किए हैं।

आईआरएसडीसी के मुताबिक यह रेलवे स्टेशन 2020 तक बनकर तैयार होगा। यह रेलवे स्टेशन 3, 19, 700 वर्ग मीटर में बनेगा इसमें 40, 724 वर्ग मीटर क्षेत्र में बस टर्मिनल भी बनेगा। इस बस टर्मिनल से यात्रियों को भी ट्रेन में चढ़ने-उतरने के बाद अपने गंतव्य स्थान के लिए बस भी मिलेगी। हबीबगंज को देश का पहला आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने का गौरव भी मिला हुआ है। यहीं से चलने वाली हबीबगंज-निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस को देश की पहली आईएसओ सर्टिफाइड ट्रेन है। इसके बाद ही अन्य ट्रेनों को आईएसओ मिलने की कवायद शुरू हुई थी।


comments