इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

By: Dilip Kumar
5/5/2018 5:32:47 PM
नई दिल्ली

खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी के इंजन में शनिवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। लोको पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। आग की जानकारी पर यात्रियों में भगदड़ मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

घटना घुटई रेलवे स्टेशन के पास की है। खजुराहो से चलकर उदयपुर की ओर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में शनिवार सुबह 11 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगीं। लोकोपायलट गजराज मीना ने जब यह देखा तो अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। साथ ही उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर हरपालपुर ने दमकल की टीम को मौके पर भेजा। इंजन में आग लगने की सूचना यात्रियों को मिलते ही ट्रेन में भगदड़ मच गई। सवारियां जल्दी-जल्दी नीचे उतरने लगीं। कई तो जल्दबाजी में ट्रेन से कूद भी गई। इससे उन्हें चोटें भी आई।

 


comments