लापरवाही, नोटबुक के कवर पेज पर छापी पाकिस्तानी बच्ची

By: Dilip Kumar
5/5/2018 7:01:31 PM
नई दिल्ली

बिहार के जमुई में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक बुकलेट प्रकाशित की गई है। इस बुकलेट पर ‘स्वच्छ जमुई, स्वस्थ जमुई’ नारा लिखा गया है। लेकिन बुकलेट पर छपी तस्वीर पाकिस्तानी लड़की की है। यह मामला शुक्रवार को सामने आया जब बुकलेट पर छपी फोटो में ‌दिख्‍ाा ‌कि पाकिस्तान का झंडा लिए एक लड़की मुस्कराती नजर आ रही है।

यह लड़की पाकिस्तान में यूनिसेफ का चेहरा है और वहां शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए उसकी तस्वीर लगाई गई थी। पटना से 150 किलोमीटर दूर जमुई जिले में छपी इस बुकलेट के ‌ प्रिंंटर सुप्रभ प्रिंटिंग प्रेस का कहना है कि जिला प्रशासन की मंजूरी के बाद ही 5 हजार बुकलेट छापी गई थीं।

पाकिस्तनी लड़की को जमुई का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर बवाल होता देख सफाई और जल के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने इस गलती को मान लिया है। इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह बुकलेट जिले के सभी स्कूलों में बांटे जाने वाले थे। लेकिन जिन स्कूलों तक ये नहीं पहुंचे हैं वहां इनका वितरण रोक दिया गया है।


comments