मदर्स डे : तू कितनी अच्छी है, कितनी प्यारी है, रिश्ते तो बहुत हैं, मां सिर्फ एक है,

By: Dilip Kumar
5/10/2018 12:52:56 PM
नई दिल्ली

मदर्स डे पर बच्चों की भावनाएं चरम पर होती है। कोई मां के साथ अपने रिश्ते को खूबसूरत कविता के रूप में बयान करता है तो किसी के लिए मां के प्रति प्यार के इजहार के लिए शब्दों की सीमा नाकाफी होती है। अपनी मां को इस मदर्स डे पर इस तरह विश करे ।उनके शब्द थे 'बागों में फूल बहुत हैं लेकिन गुलाब एक है, रिश्ते बहुत हैं लेकिन मां सिर्फ एक है।धरती की तरह मां भी अपने जीवन में बच्चों का सुरक्षा कवच बनती है। मां की ममता को किसी परिभाषा में बांधना मुश्किल है।दुनिया में आने के बाद बच्चा सबसे पहले मां को ही पहचानता है और उसके मुंह से निकलने वाला पहला शब्द मां ही होता है।

अपनी मां का साथ जिंदगी की कड़ी धूप में शीतल छाया की तरह लगता है। मेरी हर समस्या का इलाज मेरी मां के पास है चाहे अचार डालना हो या कोई पकवान बनाना हो या फिर कोई भी व्यक्तिगत उलझन,मेरी हर परेशानी मां के पास जाकर खत्म हो जाती है। मेरी मां कहती है कि जो भी स्थिति आए रोने या कमजोर होने के बजाए उसका सामना दृढ़ता के साथ करो।'

मां की महिमा क्या गाऊं, मां की कहानी क्या सुनाऊं, हे मां तू है महान,

तूने हमको जन्म दिया, मिले हर जन्म में तेरी को,मां तुझे सलाम'


comments