अब हाजिरी के वक्त छात्रों को बोलना होगा 'जय हिन्द'

By: Dilip Kumar
5/16/2018 3:42:24 PM
नई दिल्ली

मध्य प्रदेश की शिवराज चौहान सरकार ने स्कूलों को आदेश दिया है कि वे हाजिरी के दौरान छात्रों से जय हिंद का नारा लगवाएं. यानी छात्रों को अब हाजिरी के दौरान ‘यस सर’ या ‘यस मैम’ की जगह जय हिंद कहना होगा. राज्य के शिक्षा विभाग का कहना है कि यह कदम छात्रों के मन में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए उठाया गया है.

पिछले साल नवंबर में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा था कि छात्रों को यस सर या यस मैम की जगह जय हिंद बोलकर हाजिरी देने को कहा जाएगा. उन्होंने कहा था कि राज्य के 1.22 लाख स्कूलों में यह नियम लागू किया जाएगा और सभी निजी स्कूलों को भी इस बारे में एडवाइजरी जारी की जाएगी.

मध्य प्रदेश में छात्रों से जय हिंद कहलवाने का आदेश सबसे पहले सतना में जारी हुआ था. यह आदेश सितंबर 2017 की शुरुआत में जारी किया गया था. तब विजय शाह ने कहा था कि अगर यह प्रयोग सतना में सफल रहा तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुमति से इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.


comments