25,000 का इनामी बदमाश सोनू गिरफ्तार

By: Dilip Kumar
5/17/2018 2:02:17 PM
नई दिल्ली

बुलन्दशहर@ रविन्द्र कुमार शर्मा । क्राईम ब्रांच व थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड के उपरान्त एक 25,000 का इनामी बदमाश सोनू गिरफ्तार, अवैध अस्लाह कारतूस व पल्सर मोटर साईकिल बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक अपराध  शहाब रशीद खां व अपर पुलिस अधीक्षक नगर डाॅ0 प्रवीन रंजन सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी स्याना अन्विता उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 15.05.18 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक थाना खानपुर राजेश कुमार मय पुलिस फोर्स के क्षेत्र मे देख-रेख शान्ति-व्यवस्था तलाश वांछित अपराधी एवं संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थे कि प्रभारी स्वाट शौकेन्द्र सिंह मय टीम के आए और बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली है कि जाडौल की तरफ से एक मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाश आ रहे है जिनके द्वारा जाडौल के पूर्वप्रधान अजीत उर्फ बिल्लू को गोली मारी थी, आज फिर किसी घटना को करने के उद्देश्य से आ रहे है।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक खानपुर एवं प्रभारी स्वाट मय टीम के मनिया टीकरी चैराहे पर चैकिंग करने लगे कि कुछ देर बाद एक मोटर साईकिल जाडौल की तरफ से आती दिखाई दी जिसको टाॅर्च की रोशनी दिखाकर रूकने का इशारा किया तो मोटर साईकिल सवार बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशो का पीछा कर आत्मरक्षार्थ फायर किए गए जिसमे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको समय करीब रात्रि 12.55 बजे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई। घायल बदमाश ने अपना नाम सोनू पुत्र ओमबीर निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर बताया।

 बदमाश का दूसरा साथी अमित पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम धनौरा थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहा, जिसकी भी गरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। उक्त पकडे़ गये बदमाश के कब्जे से नाजायज अस्लाह कारतूस एवं बाइक बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त सोनू द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर दिनांक 25.07.16 को श्री प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र स्व0 महेशचन्द वर्मा निवासी मौ0 टीचर्स कालौनी कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के मकान मे घुसकर लूटपाट करने का प्रयास किया गया था तथा विरोध करने पर वादी की पत्नी कुसुम व पुत्रवधु बिन्दु उर्फ शिवानी पर लोहे व हथौडे से प्रहार किया था जिसके सम्बन्ध मे थाना सिकन्द्राबाद पर मु0अ0सं0-524/16 धारा 307,452,325 भादवि पंजीकृत है।

इस अभियोग मे अभियुक्त सोनू की गिरफ्तारी नही हो सकी थी जो लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके अतिरिक्त अभियुक्त सोनू द्वारा दिनांक 03.04.18 को हरिओम भाटी पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम दुल्हेरा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर से फोन कर 50,000 रूपये की रंगदारी की मांग की गयी थी तथा न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना सिकन्द्राबाद पर मु0अ0सं0-287/18 धारा 386,506 भादवि पंजीकृत है। इस अभियोग मे भी अभियुक्त फरार चल रहा था।

इसके अतिरिक्त अभियुक्त सोनू द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर दिनांक 22.01.18 को थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम जाडौल पूर्वप्रधानल अजीत उर्फ बिल्लू पर जान से मारने की नीयत से ताबडतोड गोलियां चलायी थी जिसमे 3-4 गोलियां लगने से अजीत उर्फ बिल्लू गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना खानपुर पर मु0अ0सं0-17/18 धारा 147,148,149,307,506,120बी भादवि पंजीकृत है। इस अभियोग मे भी अभियुक्त सोनू फरार चल रहा था। अभियुक्त सोनू बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध विभिन्न अभियोग है


comments