ममता का जलवा बरकरार , बीजेपी दूसरे नंबर पर

By: Dilip Kumar
5/17/2018 2:09:10 PM
नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हुई. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सोमवार को हुई वोटिंग के दौरान राज्य के कई इलाकों में हिंसक घटनाएं हुई थी. जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. इसके बाद राज्य के 20 जिलों में से 19 जिलों के 568 बूथों पर बुधवार को दोबारा मतदान कराया गया.

इसके पहले बुधवार को 568 बूथों पर छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हुए. दिनाजपुर के ग्वालपोखर के हामदाम गांव में हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक शख्स की मौत की खबर है. इसके अलावा बूथ से तो भीड़ ने बैलट बॉक्स ही लूट लिया था.

इस बीच केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार से पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के लेकर दूसरी रिपोर्ट मांगी है. एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा है कि वह चुनावी हिंसा के बारे में विस्तृत रिपोर्ट भेजे, क्योंकि राज्य द्वारा भेजी गई पहली रिपोर्ट अधूरी है.

 


comments