हरियाणा : जेई परीक्षा में ब्राह्मण पर पूछ गए सवाल पर चेयमैन सस्‍पेंड

By: Dilip Kumar
5/17/2018 2:15:48 PM
नई दिल्ली

10 अप्रैल को हुए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के JE (जूनियर इंजीनियर) के एग्जाम में ब्राह्मण समुदाय को लेकर पूछे गए आपत्‍तिजनक सवाल के मामले में कमीशन के चेयरमैन को सस्‍पेंड कर दिया गया है. सीएम मनोहरलाल के फैसले के बाद यह कार्रवाई की गई है. बताया जाता है कि मामले की जांच पूरी होने तक चेयरमैन को सस्‍पेंड किया गया है. यही नहीं दोषी परीक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएंगी. यही नहीं सीएम ने बैठक के दौरान इस सवाल पर ब्राह्मण समाज से माफी भी मांगी है.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर जेई एग्जाम के 75वें सवाल का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था. इसमें एक सवाल पूछा गया था. यह सवाल था- नीचे दिए गए 4 विकल्पों में से किसे बुरा शगुन नहीं माना जाता है ? वहीं इसके विकल्‍प था. विकल्‍प- खाली घड़ा, ईंधन से भरा डिब्बा, काले ब्राह्मण से मुलाकात और ब्राह्मण लड़की का दिखना.
हरियाणा : जेई परीक्षा में ब्राह्मण पर पूछेे गए सवाल पर चेयमैन सस्‍पेंड


comments