कर्नाटक में बीजेपी सरकार का बहुमत परीक्षण आज, 10.30 बजे

By: Dilip Kumar
5/19/2018 10:19:25 AM
नई दिल्ली

कर्नाटक में सियासी हलचल तेज है. राज्यपाल वजुभाई वाला ने बीजेपी विधायक केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. कांग्रेस और जेडीएस ने बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाने का विरोध किया है और राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है जिसपर आज सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी. कांग्रेस ने कहा कि जो बीजेपी ने किया है वह नियमों के खिलाफ है. बोपैय्या को प्रोटेम स्पीकर बनने से बीजेपी के पास अब 103 विधायक हैं. ऐसे में अब हाउस 221 का हो गया है. बहुमत के लिए बीजेपी का 111 चाहिए. बोपैय्या की नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई होगी. बोपैय्या को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है. कांग्रेस का कहना है कि परंपरा के मुताबिक सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए, कांग्रेस के विधायक आर वी देशपांडे सबसे सीनियर हैं. अगर सुप्रीम कोर्ट कै फैसला बीजेपी के अनुकूल रहा तो प्रोटेम स्पीकर बोपैय्या ही नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे।


comments