पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर एटीएम हैकर

By: Dilip Kumar
5/22/2018 1:07:06 PM
नई दिल्ली

बुलन्दशहर@रविन्द्र कुमार शर्मा । जनपद में एटीएम कार्ड बदलकर व एटीएम मशीन हैक कर धोखे से रूपये निकालने की घटनाएं संज्ञान मे आ रही थी जिसके क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष गुलावठी हरिओम सिंह मय फोर्स के तलाश वंाछित अपराधी गश्त व चैकिंग कर रहे थे मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्ति सिन्कद्राबाद तिराहे पर कही जाने की फिराक मे खडे है जिनके द्वारा एटीएम मशीन हैक कर रूपये निकालने की काफी घटनाएं की गयी है।

इस सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष गुलावठी मय पुलिस फोर्स द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर दोनो अभियुक्तो को नकदी व विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड सहित गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पता शफाक पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम घाघोट जिला पलवल (हरियाणा) शाहरूख पुत्र मुबीन निवासी उपरोक्त घटना करने का तरीका- अभियुक्तगण शातिर किस्म अपराधी है जिन्होने पूछताछ पर बताया कि हम दोनो लोग मिलकर बुलन्दशहर व आस-पास के सीमावर्ती जिलो/राज्यो मे एक गैंग बनाकर योजनाबद्ध तरीके से एटीएम के पास एकत्र होकर एटीएम मशीन से रूपये निकालने आये व्यक्तियो की रैकी कर लोगो का धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर/एटीएम मशीन हैक कर पैसे निकाल लेते है। अभियुक्तो का एक अन्तर्राज्यीय किस्म का गिरोह है, इस गिरोह द्वारा ज्यादातर इस प्रकार की घटनाएं एनसीआर क्षेत्र मे कारित की गयी है। इस गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे मे भी जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तगण द्वारा करीब चार दिन पूर्व कस्बा गुलावठी से केनरा बैंक के एटीएम से एक महिला रूपये निकालने आयी थी अभियुक्तो द्वारा धोखे से एटीएम मशीन हैक कर उक्त महिला के खाते से 6,000 रूपये निकाल लिए थे, इस सम्बन्ध मे थाना गुलावठी पर मुुुुकदमा पंजीकृत है।अभियुक्तो द्वारा जनपद बुलन्दशहर के अलावा वल्लभगढ, फरीदाबाद, पलवल(हरियाणा) व दिल्ली मे एटीएम मशीन हैक कर रूपये निकालने की घटनाएं करना स्वीकार किया है जिनके बारे मे सम्बन्धित जनपदो से जानकारी प्राप्त की जा रही है। दोनो अभियुक्तगण फरीदाबाद व पलवल से पूर्व मे जेल जा चुके है।


comments