दिल्ली ने 11 रन से जीता मैच, मुंबई का सफर खत्म

By: Dilip Kumar
5/22/2018 1:52:55 PM
नई दिल्ली

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए 'करो या मरो' के मुकाबले में 11 रन से हारकर गत विजेता मुंबई इंडियंस आईपीएल 2018 से बाहर हो गई। आईपीएल के इस 55वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऋषभ पंत की फिफ्टी (64) की मदद से निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे।

जवाब में अमित मिश्रा (19/3) और संदीप लामिछाने (36/3) की फिरकी में फंसते हुए मुंबई इंडियंस की पारी 19.3 ओवर्स में 163 रन पर ही सिमट गई। मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था और हार के साथ ही वह मात्र 12 अंक बनाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके दिल्ली ने अपना अभियान 10 अंकों के साथ समाप्त किया। इस अहम मुकाबले में 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत निराशाजनक रही। पहले ही ओवर में तेज 12 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव संदीप लामिछाने का पहला शिकार बने।

मुंबई का दूसरा विकेट 57 रन के स्कोर पर गिरा। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन मात्र 5 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर बाउंड्री के पास विजय शंकर के हाथों धरे गए। इसके बाद तो मानो विकेटों की झड़ी लग गई।

पहले खतरनाक दिखे रहे एविन लुईस (48) को अमित मिश्रा ने अपना शिकार बनाया तो अगले ही ओवर की पहली गेंद पर पहले संदीप लामिछाने ने किरोन पोलार्ड 7* को चलता किया तो फिर चौथी गेंद पर क्रुणाल पांड्या (4) इस नेपाली गेंदबाज का दूसरा शिकार बने। कप्तान रोहित शर्मा 13 और हार्दिक पांड्या 27 रन बनाकर मुश्किल समय में गैर जिम्मेदार शॉट खेलकर आउट हुए।

बेन कटिंग ने 20 गेंदों में 37 रन बनाकर मुंबई की उम्मीदें जगाई, लेकिन हर्षल पटेल ने उन्हें आउट कर मुंबई की अंतिम उम्मीद को भी खत्म कर दिया। अमित मिश्रा ने 19 रन पर 3 और लामिछाने ने 36 रनों पर 3 विकेट लिए। अंत में हर्षल पटेल ने 28 रन पर 3 विकेट लिए।


comments