दिव्यांगों के बीच व्हीलचेयर वितरित

By: Dilip Kumar
5/22/2018 6:53:55 PM
नई दिल्ली

बुलन्दशहर @रविन्द्र कुमार शर्मा । मंगलवार को विकास भवन के प्रांगण में जनपद के दिव्यांगजनांे को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से 16 ट्राईसाईकिल एवं 01 व्हीलचेयर का वितरण मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन दिव्यांगजनों को पेंशन नहीं प्राप्त हो रही है ऐसे दिव्यांग जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे ऊपर हो एवं ग्रामीण क्षेत्र में आय 46080 रूपये तथा शहरी क्षेत्र में 56460 रूपये वार्षिक तक है वह अपने आधार नम्बर, राष्ट्रीयकृत बैंक का खाता तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभा के प्रस्ताव के साथ विभागीय वेबसाइट sspy/up.gov.in पर आॅनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए उसकी हार्डकापी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यलय में जमा करायें ताकि सत्यापन का कार्य पूर्ण कराते हुए एक माह के अन्दर पेंशन का निस्तारण कराया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के शेष पात्र दिव्यांगजनों जिन्होंने अभी तक अपना आॅनलाइन आवेदन नहीं कराया है उनको शीघ्र ही अपना आवेदन कराने का आह्वान किया। जिससे उनको भी पेंशन योजना का लाभ दिलाया जा सके। उपकरण वितरण कार्यक्रम में डीडीओ आशुतोष दूबे, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी महेश प्रसाद सहित विकास विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 


comments