शिक्षा व् वैज्ञानिक सोच से ही बहुजन समाज का उद्धार सम्भव : लक्ष्य

By: Dilip Kumar
5/22/2018 7:07:38 PM
नई दिल्ली

लक्ष्य की पलवल टीम द्वारा "लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन हरियाणा के जिला पलवल के गांव लीखी में किया गया | लक्ष्य की कमांडर कविता जाटव ने कहा कि बहुजन समाज की महिलाओ को अन्धविश्वास से बहार निकलना होगा और वैज्ञानिक सोच को अपनाना होगा | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज की दुर्दिशा के लिए ये अन्धविश्वास काफी हद तक जिम्मेदार है| उन्होंने बच्चो की शिक्षा पर भी जोर दिया और बेटियों को भी उच्च शिक्षा देने के लिए कहा |

उन्होंने कहा कि जब बहुजन समाज शिक्षित होगा और वैज्ञानिक सोच रखेगा तब इसका कोई भी शोषण नहीं कर पायेगा क्योकि ये दोनों ही मनुष्य को विकास का विकास का मार्ग दिखाते है | लक्ष्य कमांडर मिलाप सिंह ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर जोर दिया तथा उनके बताये मार्ग को अपनाने की सलाह दी | उन्होंने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध का मार्ग एक वैज्ञानिक मार्ग है और जहाँ अन्धविश्वास का नामो निशान नहीं है |

लक्ष्य के प्रांतीय युथ कमांडर नीरज नाहरवाल ने कहा कि बहुजन समाज के अधिकारों के लिए युवाओ को आगे आना होगा | उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि बहुजन समाज पर आये दिन अमानवीय अत्याचार होते रहते है और बहुजन समाज का युवा चुप बैठा रहता है | उन्होंने कहा इन अत्याचारों पर नेता भी अपना मुँह नहीं खोलते है जोकि और भी दुखद है, हमें इन नेताओ का भी विरोध करना चाहिए ताकि वो लोग भी अपनी जिम्मेदारी को समझे और बहुजन समाज के अधिकारों के लिए आवाज उठाये |

लक्ष्य के एन.सी.आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम व् दौलत राम बौद्ध ने बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के योगदान की विस्तार से चर्चा की और लोगो से कहा कि जब तक बहुजन समाज बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के बताये मार्ग को नहीं अपनाता है तब तक हमारा उद्धार होना सम्भव नहीं है और हमारे ऊपर इस प्रकार से अत्याचार होते रहेंगें | लक्ष्य के जिला कमांडर राजबीर सिंह ने कैडर कैम्प के संचालन की कमान संभाली तथा अंत में उन्होंने सभी लोगो का धन्यवाद किया और पलवल जिले में लक्ष्य को और मजबूती देने की बात कही | गांव के लोगो ने लक्ष्य की टीम के कार्यो की जोरदार प्रशंसा की तथा उनके साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन भी दिया |


comments