टीकाकरण अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाना है : जोवल

By: Dilip Kumar
5/22/2018 7:10:46 PM
नई दिल्ली

पलवल@22 मई। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.आर. जोवल ने निर्देश दिए कि प्रदेश में रूबेला व खसरा टीकाकरण अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाना है तथा 9 माह से 15 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है। जोवल मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला उपायुक्तों, स्वास्थ्य, शिक्षा व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि सरकार ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के उद्देश्य से खसरा व रूबेला टीकाकरण अभियान चलाया हुआ है ताकि बच्चों को भविष्य में इन बीमारियों के कुप्रभाव से बचाया जा सके। इस अभियान के तहत प्रत्येक जिला का प्रत्येक बच्चा कवर होना चाहिए।

उपायुक्त मनीराम शर्मा ने बताया कि जिला पलवल में सभी आंगनवाड़ी व सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में टीकाकरण अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत स्कूलों में 87 प्रतिशत बच्चों को टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टीयों से पहले स्कूलों में पढऩे वाले सभी बच्चों को टीके लगा दिए जाएंगे। इसीप्रकार घर-घर जाकर व स्लॅम बस्तियों में भी शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण अभियान से जोडा जाएगा। उन्होंने बताया कि उपमंडल हथीन के गांवों में विशेष रूप से इस टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. बीरसिंह सहरावत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा उपस्थित थे।


comments