सफाई व्यवस्था के लिए स्ट्रीट वाईज कमेटियां बनाएं : गुरूग्राम के आयुक्त

By: Dilip Kumar
5/22/2018 7:12:38 PM
नई दिल्ली

गुरूग्राम@22 मई। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव ने गांव मोहम्मदपुर झाड़सा के नागरिकों से आह्वान किया कि वे सफाई व्यवस्था के लिए स्ट्रीट वाईज कमेटियां बनाएं। नगर निगम द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जाएगा तथा गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी। निगमायुक्त ने यह बात आज गांव मोहम्मदपुर झाड़सा में ओपन जिम का उदघाटन करने के बाद उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कही। नगर निगम द्वारा 99 लाख रूपए की लागत से 45 स्थानों पर ओपन जिम लगाए जा रहे हैं। एक ओपन जिम में व्यायाम के लिए एयर वॉकर, रोविंग मशीन, एलीपेटिकल एक्सरसाईजर, एयर स्वींग्स, सिटिड चेस्ट पै्रस एवं लैग प्रैस आदि 6 मशीनें लगाई जा रही हैं।

यहां स्थापित किए जा चुके हैं ओपन जिम : निगमायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर-2 के सैक्टर-23 पार्क, वार्ड नंबर-3 के सैक्टर-22 पार्क, वार्ड नंबर-4 के सैक्टर-21 पार्क, वार्ड नंबर-5 के सैक्टर-17 एचबीसी पार्क, वार्ड नंबर-6 के सैक्टर-14 पार्क, वार्ड नंबर-9 के सैक्टर-5 पार्क, वार्ड नंबर-11 के राजेन्द्रा पार्क बूस्टिंग स्टेशन, वार्ड नंबर-12 के बसई, वार्ड नंबर-13 के कादीपुर पार्क, वार्ड नंबर-14 की फिरोजगांधी-2 पार्क, वार्ड नंबर-15 के न्यू कॉलोनी स्थित संत सिंह तथा आर्यसमाज पार्क एवं सैक्टर-7 के अमलताश पार्क, वार्ड नंबर-16 के ज्योति पार्क, वार्ड नंबर-17 के आरसी तनेजा पार्क भीमनगर, वार्ड नंबर-18 के जवाहर नगर पार्क, वार्ड नंबर-19 के रोजगार्डन सैक्टर-15 पार्ट-1, वार्ड नंबर-20 के शिवाजी नगर स्थित आनन्द पार्क एवं इंदिरा गांधी पार्क और 4-8 मरला पार्क में ओपन जिम स्थापित किए जा चुके हैं। इसी प्रकार, वार्ड नंबर-21 के फिरोजगांधी कॉलोनी-1 पार्क, वार्ड-23 के सैक्टर-10ए कम्यूनिटी सैंटर पार्क, वार्ड नंबर-24 के मोहम्मदपुर झाड़सा स्थित खेल स्टेडियम, वार्ड नंबर-25, वार्ड नंबर-29 के सैक्टर-46 स्थित आदर्श पार्क तथा सैक्टर-47 पार्क, वार्ड नंबर-32 के सैक्टर-41 पार्क, वार्ड नंबर-33, वार्ड नंबर-34 तथा वार्ड नंबर-35 में ओपन जिम लगाए जा चुके हैं। शेष स्थानों पर कार्य प्रगति पर चल रहा है।

वार्ड नंबर-24 के निगम पार्षद सुनील कुमार तथा गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने निगमायुक्त का स्वागत किया तथा गांव में ओपन जिम स्थापित करने के लिए नगर निगम का धन्यवाद किया। निगम पार्षद ने गांव में पानी की निकासी के प्रबंध करने, गांव के खेल परिसर तक रास्ता बनवाने, जोहड़ की सफाई, चारदीवारी तथा पैदल ट्रैक बनवाने, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने तथा मोहम्मदपुर ट्रक यूनियन से गांव सीही तक सडक़ बनवाने आदि मांगें रखी।

उन्होंने कहा कि गांव में पानी की निकासी नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में जलभराव के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। निगमायुक्त ने इन कार्यों को करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर निगम पार्षद सुनील कुमार, पूर्व सरपंच अतरसिंह, कैप्टन किरण सिंह, सूबेदार रामफूल, जगदीश प्रधान, संतोष प्रधान, चौधरी ब्रजलाल, चौधरी फिरेराम, चौधरी नेतराम, हरबीर, धीरज प्रधान, चौधरी बनीसिंह पहलवान, चौधरी सोविन्द्र पहलवान, बीरपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं युवा उपस्थित थे।


comments