इस रेलवे स्टेशन पर हवा से बनेगा पानी

By: Dilip Kumar
5/22/2018 10:18:29 PM
नई दिल्ली

ओडिशा के पर्वतीय और आदिवासी बहुल इलाके में स्थित एक रेलवे स्टेशन पर पेजयल की समस्या दूर करने के लिए हवा से पानी तैयार किया जा रहा है। पूर्व तटीय रेलवे (ईसीआर) के अधिकारी ने बताया कि रेल नेटवर्क में यह ऐसा पहला प्रयोग है। भुवनेश्वर से 460 किमी दूर राउली के दुर्गम इलाके में स्थित स्टेशन के अधिकारियों को पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने में मुश्किल पेश आ रही है। स्टेशन में एक ट्यूबवेल लगाने की कोशिशों का कोई नतीजा नहीं निकला।

गौरतलब है कि इस साल मार्च में एक मुआयने के दौरान ईसीआर के महाप्रबंधक उमेश सिंह ने स्टेशन को सुझाव दिया था कि पेयजल के लिए वायुमंडलीय नमी जमा कर उससे पानी निकालने वाली एक मशीन का इस्तेमाल करने की कोशिश की जाए।
यह मशीन वायुमंडल से हवा प्राप्त करती है और इस हवा को एक ‘ कंडेंसर' से गुजारता है ताकि उष्मा के चलते वाष्प पानी में तब्दील हो जाएं।


comments