तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

By: Dilip Kumar
5/24/2018 7:08:10 PM
नई दिल्ली

बुलन्दशहर@रविन्द्र कुमार शर्मा । पुलिस द्वारा तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 04 मोटर साईकिल, नकदी व अवैध अस्लाह बरामद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष औरंगाबाद अनिल कुमार मय पुलिस फोर्स के लखावटी चैक पोस्ट पर चैकिंग कर रहे थे तीन अलग-अलग मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिनको रोककर मोटर साईकिलों के कांगजात तलब किये गये तो तीनों व्यक्ति कागजात दिखाने में असमर्थ रहे।

तीनो अभियुक्तों की जामातलाशी ली गयी तो उनके पास से अवैध अस्लाह भी बरामद हुये। तीनो अभियुक्तों को मय तीन मोटर साइकिल व अवैध अस्लाह सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी की एक अन्य मोटर साईकिल को अभियुक्त गोलू की दुकान से बरामद किया गया है।  गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता गोलू पुत्र प्रताप सिंह निवासी मौ0 जंगली पीर कस्बा व थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर बन्टी पुत्र सत्यवीर निवासी मौ0 तालीम नगर कस्बा व थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर राजू पुत्र धनसिंह निवासी ग्राम भावसी थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया कि उक्त पैशन प्रो मोटर साईकिल नं0यूपी-13एएम-6349 को थाना औरंगाबाद क्षेत्र के नागेश्वर मन्दिर के पास से चोरी किया था इसके अतिरिक्त अभियुक्तो द्वारा बताया कि उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व मौहल्ला जंगली पीर से एक यामाहा एफजैड मोटरसाइकिल न0 डीएल-13एसएल-2108 को चोरी कर अभियुक्त गोलू द्वारा अपनी मोटर साईकिल रिपेयर की दुकान पर मोटरसाईकिल को काटकर उसका सामान बेच दिया गया था। बेचे गये सामान के अभियुक्त गोलू से 2500 रुपये नकद बरामद हुये है। उक्त मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना औरंगाबाद पर मुकदमा पंजीकृत है।

अभियुक्तो द्वारा बरामद अन्य तीनो मोटर साईकिलो को दिल्ली, जनपद गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद से चोरी करना बताया जिनके बारे में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तो ने यह भी बताया कि वह तीनो लोग पिछले काफी दिनो से मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को अन्जाम दे रहे है और मोटरसाईकिल को चोरी कर राजू के मकान में छिपा देते है। उसके बाद गोलू की दुकान पर लाकर उनको काट कर उनका सामान निकालकर बेच दिया जाता है। अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना औरंगाबाद पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


comments