पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नहीं लगा ब्रेक, 12वें दिन इतने बढ़े दाम

By: Dilip Kumar
5/25/2018 12:15:41 PM
नई दिल्ली

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत दिलाने के लिए सुझाए जा रहे तमाम विकल्पों के बीच आज लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 77.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। राजधानी समेत देश के प्रमुख शहरों में तेजी से बढ़ रहीं ईंधन की कीमतों पर काबू पाने के लिए तरह तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं जिसमें एक्साइज ड्यूटी में कटौती करना और फ्यूल को जीएसटी के दायरे में लाना प्रमुख रुप से शामिल है।

मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम: राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 77.83 रुपये प्रति लीटर हैं, वहीं मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 85.65 रुपये है। यह पेट्रोल का ऑल टाइम हाई स्तर है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में 14 मई से बदलाव आना शुरू हुआ है। यानी 13 मई 2018 से 24 मई 2018 तक बीते 10 दिनों में 3 रुपये 20 पैसे तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। 14 मई से 23 मई तक हर रोज पेट्रोल की कीमतों में कुछ-कुछ पैसों का इजाफा हुआ है, जो कि लगातार बढ़ रहा है।

अगर मेट्रो शहरों मे डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल के दाम 68.75 रुपये प्रति लीटर हैं, वहीं मुंबई में दाम 73.20 रुपये प्रति लीटर है। यह डीजल का ऑल टाइम हाई स्तर है। 3 मई 2018 से 24 मई 2018 तक डीजल की प्रति लीटर कीमत में 2 रुपये 82 पैसे का इजाफा हो चुका है। डीजल की कीमतें बीते 14 मई से ही बढ़ रही हैं।

 


comments