सामूहिक विवाह सम्मेलन में 100 जोड़े बने हमसफर

By: Dilip Kumar
2/18/2018 7:43:15 PM
नई दिल्ली

18 फरवरी, 2018वर्तमान सरकार गांव, गरीब एवं किसानों की खुशहाली के लिए भरसक प्रयत्न कर रही है। आज का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम भी सरकार एवं मुख्यमंत्री जी के इन्हीं प्रयासों की एक कड़ी है। यह विचार रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के अन्तर्गत जनपद बुलन्दशहर में नुमाईश ग्राउण्ड के रविन्द्र नाट्यशाला में आयोजित विवाह समारोह में 100 विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पधारे जनपद के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने व्यक्त किए। अपने उद्बोधन में उ0प्र0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन/प्रोटोकाॅल एवं जनपद के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी गांव, गरीब एवं किसानों की खुशहाली के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि गरीब व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचाया जायें।

प्रदेश में जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर ही नहीं बल्कि ग्रामीण स्तर पर विद्युत की निरन्तर आपूर्ति बनी रहे और गरीबों को मुफ्त कनेक्शन भी उपलब्ध हों। सरकार की इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत मुख्यमंत्री जी की पहल पर समूचे प्रदेश में सामूहिक विवाह के समारोह आयोजित किये जा रहे है जिनमें समस्त व्यवस्थायें जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहितविभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जा रही है और सामाजिक संगठन भी इनमंे बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।
सिंह ने सामूहिक विवाह समारोह में वैवाहिक बन्धन में बंधे वर-वधूओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम बहुत अच्छे वातावरण में सम्पन्न हो रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी डाॅ0 रोशन जैकब एवं मुख्य विकास अधिकारी जसजीत कौर सहित उनके अधिकारियों की पूरी टीम बधाई की पात्र है।

मंत्री ने विवाहित जोड़ों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें गृहस्थ जीवन की सफलता के मंत्र देते हुए कहा कि उन्हें कभी क्रोध न करने, हमेशा मीठा बोलने एवं कुल परिवार के सम्मान का संकल्प लेना चाहिए। कुल मिलाकर परिवार में इस तरह का वातावरण हो कि देश की युवा पीढ़ी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह प्रतिभावान बनकर देश का नाम रोशन करें। इससे पूर्व समारोह में पं0 दीपक भारद्वाज,योगेश भारद्वाज तथा मौलाना इरफान अहमद सिद्दीकी द्वारा मंत्रोच्चार एवं कुरान की आयतों के बीच पूरे रीति रिवाज एवं परम्परागत ढंग से 106 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया।

इससे पहले समाज कल्याण विभाग की ओर से 20 हजार रू0 खाते में और 10 हजार रू0 की उपहार सामग्री दी गई। जबकि नगर के विभिन्न सामाजिक/स्वैच्छिक संगठनों एवं सरकारी विभागों द्वारा भी बढ़-चढ़कर उपहार प्रदान किये गये।एलपीजी गैस एजेन्सी स्वामी डी0पी0 सिंह द्वारा सभी जोड़ों को गैस का चूल्हा, खुर्जा पाॅटरी एसोसिएशन द्वारा टी-सैट एवं साड़ी, पश्चिम यू0पी0 व्यापार मण्डल द्वारा दीवार घड़ी एवं पैन्ट शर्ट, ब्लू मून होटल द्वारा कम्बल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य किट, पंचायत राज विभाग द्वारा स्वच्छता किट एवं महिला कल्याण चेतना खुर्जा द्वारा मेक-अप किट एवं राजीव देशवाल द्वारा एक लाख रू0 की धनराशि जिला प्रशासन को दी गई। डूडा विभाग द्वारा मुस्लिम जोड़ों को कुरान की प्रतियां, बुरका आदि उपहार स्वरूप भेंट किये गये।

सभी जोड़ों का विवाह सहनाई वादन एवं ढोल नगाड़ो की मंगल ध्वनि की बीच हर्ष पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में उपस्थित सभी वधूओं का श्रंृगार महिला कल्याण चेतना खुर्जा की अध्यक्षा रंजना अग्रवाल द्वारा निःशुल्क किया गया। सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर सांसद डाॅ0 भोला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप चैधरी, विधायक वीरेन्द्र सिंह सिरोही, अनिल शर्मा, अनिता लोधी राजपूत, देवेन्द्र सिंह लोधी, सहित जिलाधिकारी डाॅ0 रोशन जैकब, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, मुख्य विकास अधिकारी जसजीत कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 के0एन0तिवारी सहित उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी डीडीओ, पीडी, समाज कल्याण अधिकारी, समस्त बीडीओ, ईओ तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।


comments