मोदी बोले, वैश्विकरण समय की वास्तविकता गति बनाए रखना जरुरी

By: Dilip Kumar
2/18/2018 9:23:43 PM
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को नवीं मुंबई में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करते हुए वैश्विकरण को आज के समय की वास्तविकता बताया। उन्होंने कहा कि वैश्विकरण के इस दौर में अपनी गति बनाए रखने की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें इसके लिए उच्च स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरुरत है।पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में सरकारी और निजी क्षेत्र के करीब 450 हवाई जहाज संचालन में है। पिछले एक वर्ष के दौरान आदेश के मुताबिक 900 नए हवाई जहाज लाए गए हैं। उड्डयन क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि भारत का उड्डयन क्षेत्र तेज़ी के साथ बढ़ रहा है। इससे उड्डयन क्षेत्र में क्वालिटी में तेज़ी के साथ सुधार भी रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार एक उड्डयन नीति लेकर आई है जो क्षेत्र को नए युग में लेकर जा रही है। उड्डयन से देश के पर्यटन क्षेत्र को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।इस दौरान पीएम ने पिछली सरकारों पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा- पुरानी सरकारों का स्वभाव था लटकाना, अटकाना, भटकाना। करीब-करीब 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स ऐसी ही लटकते, अटकते, भटकते हुए थे। उनको हमने कार्यान्वित किया, धन का प्रबंध किया और आज तेज़ गति से वो काम आगे चल रहे हैं। उसी में से एक नवीं मुंबई एयरपोर्ट का काम है।


comments