रेलवे बोर्ड ने 90,000 वैकेंसी के लिए आवेदन करने की उम्र सीमा बढ़ाई

By: Dilip Kumar
2/19/2018 10:22:01 PM
नई दिल्ली

भारतीय रेलवे की सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा हाल ही में निकाली गई ग्रुप डी की बंपर वैकेंसी ( CEN 01/ 2018) के आवश्यक आयु सीमा बढ़ा दी गई है। रेलवे ग्रुप डी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 2 साल बढ़ाकर 28 से 30 वर्ष कर दिया है। लेवल 1 पोस्ट के लिए आयु सीमा बढ़ाकर 31 से 33 कर दी गई है। इससे रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को बड़ी राहत मिली है। आयु की गणना 1 जुलाई 2018 से होगी।गौतलब है कि पिछले कुछ दिनों से रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों उम्मीदवार आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। उनका कहना था कि अधिकतम आयु सीमा 2014 के भर्ती मानकों के समान रखी जाए। आखिरकार सरकार ने इन उम्मीदवारों की मांग ली और आयु सीमा बढ़ाने का फैसला लिया है।
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट अप्रैल-मई 2018 में हो सकता है।

योग्यता

ग्रुप सी लेवल वन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवारों का आईटीआई किया होना जरूरी है.वहीं लेवल टू के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होने के साथ साथ आईटीआई, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग किया होना भी जरूरी है।

वेतन

चयनित उम्मीदवारों को 18000-56900 रुपये और 19900 रुपये से 63200 रुपये के बीच होगी।आवेदन के लिए इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailwayrecruitment.in पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं।


comments