LG K8 (2018) और K10 (2018) स्मार्टफोन MWC 2018 से पहले लॉन्च

By: Dilip Kumar
2/22/2018 4:02:19 PM
नई दिल्ली

दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2018 से पहले अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने LG K8 (2018) और LG K10 (2018) को गुरुवार को लॉन्च किया। दोनों स्मार्टफोन K8 और K10 (2017) मॉडल के अपग्रेडेड वर्जन हैं। कंपनी इस फोन की कीमत अभी नहीं बताई है। कंपनी एमडब्ल्यूसी में एलजी के शोकेस इवेंट में फोन की कीमत के बारे में ऐलान करेगी। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि मार्केट में यह फोन कब से उपलब्ध होगा।


LG K8 (2018) का स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है।कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस स्मार्टफोन 4G LTE, वाई-फाई 802.11/बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, FM रेडियो दिया गया है। इस फोन में 2,500 mAH की बैटरी दी गई है। K8 (2018) औरोरा ब्लैक, मोरक्कन ब्लू और टेरा गोल्ड कलर वेरिएंट में आएगा।

LG K10 (2018) का स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 5.3 इंच का एचडी ऑनसेल डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन K10 प्लस (2018), K10 अल्फा (2018) और K10 (2018) तीन वेरिएंट में मिलेगा। इस अलावा इनके साथ 3 जीबी और 2 जीबी रैम मिलेगी। के10 प्लस और के10 वेरिएंट में 13 और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल दिया गया है। K10 प्लस (2018) में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। K10 (2018) और K10 अल्फा (2018) में 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी दिया गया हैं। इस फोन में 3,000 mAH की बैटरी दी गई है।


comments